सीवान, फरवरी 24 -- हसनपुरा। एमएच नगर थाना के बसंतनगर में रविवार की शाम आपसी विवाद को लेकर तीन युवकों ने एक दूसरे पर चाकू से प्रहार कर घायल हो गए। चाकु बाजी की घटना के दौरान अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को सूचना दी। यहां घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंच कर तीनों घायलों को इलाज के लिए जलालपुर स्थित सीएचसी में भर्ती कराया। यहां तीनों का इलाज हुआ। इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि घायलावस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...