सीवान, जुलाई 31 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। हसनपुरा नगर पंचायत में मच्छरों से निजात पाने के लिए फॉगिंग अभियान की शुरुआत हो चुकी है। यह अभियान कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार एवं नगर पंचायत के चेयरमैन बेबी गुप्ता की देखरेख में शुरू किया गया। फॉगिंग कार्य की शुरुआत नगर के मुख्य बाजार होते हुए गली, मोहल्लों और वार्डों से की गई। जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं नगरवासियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ा हुआ था। जिसमें डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बना हुआ था। वहीं फॉगिंग मशीन से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर गंदगी और नालियों के आसपास विशेष रूप से ध्यान दिया गया। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में चरणबद्ध तरीके से फॉगिंग की जाएगी। वहीं चेयरमैन बेबी ग...