सीवान, मई 2 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के सहुली मिडिल स्कूल परिसर में बुधवार को एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह विदाई सह सम्मान समारोह सेवानिवृत बीईओ डॉ. राजकुमारी सेवानिवृत होने पर भव्य विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मंच संचालन धर्मेंद्र यादव ने किया, सेवानिवृत शिक्षक रामाशंकर यादव और महाचंद्र प्रसाद महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य रामनाथ सिंह ने सभा की अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप थे। इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया। जहां राष्ट्रगान और बिहार गीत के साथ सभा की शुरुआत की गई। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत के पूर्व सेवानिवृत बीईओ को फूलमाला और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान शामिल रघुनाथपुर बीईओ मीनू कुमारी को फूल माला से स्वागत किया गया। वहीं कस्...