कटिहार, दिसम्बर 20 -- हसनगंज, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्रों में मौसम की करवट लेते ही ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। शुक्रवार को सुबह से ही सर्द हवाओं के साथ हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे दिन लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आए। सुबह से ही घने कोहरे की धुंध छायी रही, जिससे दोपहर 12 बजे तक लोगों को धूप के दर्शन नहीं हुए। पुरे दिन सर्द पछुआ हवाओं की कनकनी ने लोगों को घरों में दुबके रहने पर मजबूर कर दिया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में पछुआ हवा चलती रहेगी, जिससे ठंड और बढ़ने की संभावना है। ठंड बढ़ने का असर जनजीवन पर साफ दिखने लगा है। बलुआ, रामपुर, जगरनाथपुर, कालसर व ढेरुआ पंचायत के गांवों में लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते नजर आए। पूरे दिन धुंध छायी रही और सर्द हवा का...