मुंगेर, जून 23 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने और जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को हवेली खड़गपुर थाना में थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में रैपिड एक्शन फोर्स का जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आरएएफ ने जनसंवाद में मौजूद नागरिक और जनप्रतिनिधियों को जागरूक किया। इस मौके पर आरएएफ के इंस्पेक्टर एके सिंह जो पब्लिक कर सकती है वह प्रशासन नहीं कर सकता। सोशल मीडिया की सत्यता को बगैर जाने इसे लोगों के बीच नहीं फैलाए। जिससे विधि व्यवस्था नहीं बिगड़े। हर समाज में सभ्य लोग है उनकी भी जिम्मेवारी बनती है कि वे माहौल को सौहार्द्रपूर्ण बनाए रखे। आने वाले चुनाव में विधि व्यवस्था को बनाए रखने में अपना योगदान और सहयोग करें। हालात नहीं बिगड़े इसका ख्याल रखें। भी...