मुंगेर, सितम्बर 6 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर झील प्रकृति प्रेमियों और सैलानियों से हमेशा गुलजार रहता है। लेकिन इन दिनों कुछ युवा हवेली खड़गपुर झील क्षेत्र में अश्लील वीडियो रील्स शूट करने के साथ जान जोखिम में डालकर मुख्य फाटक के प्रतिबंधित क्षेत्र से कूदकर वीडियो बना रहा है। झील के मुख्य फाटक के पास से कुछ युवकों द्वारा खतरनाक तरीके से रील्स बनाने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक झील के गहरे पानी में लगभग 60 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा रहे हैं। यह स्थान जलमग्न क्षेत्र और प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित जोन में आता है, जहां आम लोगों का प्रवेश वर्जित है। विभाग की ओर से इस क्षेत्र में ईंट की दीवार भी दिया गया है लेकिन ऐसे युवक इसे फांदकर जान जोखिम में डालकर रील्...