बागेश्वर, नवम्बर 19 -- सोमेश्वर। ऊर्जा निगम की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। ऊर्जा निगम झूलते तारों का समाधान नहीं निकाल पा रहा है। इन झूलते तारों के टकराने से लोगों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फूंक गए। वहीं, एक बंदर को भी जान गवानी पड़ी। सोमेश्वर के सीमांत कौसानी में झूलते बिजली के तार मुसीबत बने हुए हैं। ऊर्जा निगम ने तारों के बीच लकड़ी फंसाकर इतिश्री कर दी। लेकिन खतरा अब भी बरकरार है। सोमवार शाम की बात करें तो हवा के झौकों से झूलते तार आपस में टकरा गए। इससे तार में उछल-कूद कर रहा बंदर करंट की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तारों के टकराने से लाइन में हाईवोल्टेज फैल गया। इससे घरों में लोगों के कई इलैक्ट्रॉनिक उपकरण फुंक गए। इससे उन्हें हजारों का नुकसान झेलना पड़ा। साथ ही लाइट गुल होने से परेशानी अधिक बढ़ ग...