नोएडा, अक्टूबर 20 -- नोएडा रविवार को देश का दूसरा सबसे वायु प्रदूषित शहर रहा। यहां का एक्यूआई 329 दर्ज किया गया। जबकि, 333 एक्यूआई के साथ गाजियाबाद पहले स्थान पर रहा। जनवरी के बाद अक्तूबर महीने में दो बार एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में जा चुका है। वहीं, छह दिनों से लगातार हवा खराब और बेहद खराब श्रेणी में है। नोएडा के तीन स्थानों का एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में रहा। सेक्टर-125 का एक्यूआई 352, सेक्टर-116 का 354 और सेक्टर एक का 312 दर्ज किया गया। इस सीजन में अब तक सेक्टर-62 में एक्यूआई 300 से कम ही रहा है। जबकि,पिछले साल यह स्थान सबसे अधिक वायु प्रदूषित था। इन स्थानों पर पीएम 2.5 का अधिकतम स्तर 500 से पार कर गया है। वहीं पीएम 2.5 का अधिकतम स्तर भी 400 से अधिक है। पटाखे चलने की स्थिति में रात में वायु प्रदूषण और बढ़ने की आशंका है। प्रदूषण नियंत...