अलीगढ़, अक्टूबर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर की हवा अब लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बनने लगी है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) खतरनाक स्तर को पार कर चुका है और शहर के पांच प्रमुख चौराहे रेड जोन में पहुंच गए हैं। मसूदाबाद, एटा चुंगी, दूबे का पड़ाव, सेंटर प्वाइंट और आगरा रोड चौराहे पर एक्यूआई का स्तर 200 के पार दर्ज किया गया है। अचानक बिगड़ी हवा ने सिर्फ प्रदूषण के खतरे को ही नहीं बढ़ाया, सांस और हृदय रोगियों के लिए हालात और भी चुनौतीपूर्ण बना दिए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, निर्माण कार्यों से उड़ रही धूल, कारखानों, होटलों और रेस्टोरेंटों से निकलता धुआं और आतिशबाजी प्रदूषण को और बढ़ा रहे हैं। शहर के कई हिस्सों में खुले में हो रहे सरकारी और गैर सरकारी निर्माण कार्यों के कारण लगातार धूल का गुबार उठ रहा है। वहीं, त्योहारों के सीजन मे...