फरीदाबाद, दिसम्बर 15 -- फरीदाबाद। ठंड और कोहरे के राज्य प्रदूषण का डबल अटैक जारी है। हवा लगातार जहरीली बनी हुई है। दमघोंटू हवा से हृदय रोगियों की परेशानी बढ़ गई है। स्वस्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक कड़ाके की ठंड और प्रदूषण के कारण अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। डॉक्टर हृदय मरीजों को अपना खास ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं। शहर में बीके और ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सहित 15 बड़े निजी अस्पताल हैं। यहां हृदय रोगियों की ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या में 15 से 20 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। ऐसे में डॉक्टरों ने ठंड के साथ प्रदूषण को मुख्य कारण बताया है। वहीं पिछले एक सप्ताह से स्मार्ट सिटी में कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल हैं। न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री कम और अधिकतम तापमान सामान्य से करीब एक से...