कानपुर, दिसम्बर 25 -- कानपुर। हवा की सेहत बिगड़ी हुई है। नगर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 132 रहा। नेहरू नगर सेंटर में तकनीकी खराबी के कारण यह ठप हो गया है। एनएसआई सेंटर पर कार्बन मोनोऑक्साइड की अधिकतम मात्रा 110 पीपीबी तक पहुंच गई जबकि, किदवईनगर सेंटर पर यह 57 पीपीबी रही। सल्फर डाइऑक्साइड की अधिकतम मात्रा दोनों ही सेंटर पर 21-21 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रही। नाइट्रोजन डाइऑक्साइड की मात्रा 23-23 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रही। धूल-धुएं के कणों की मात्रा (पीएम 2.5) 356, 373 (पीएम 10) माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर एनएसआई सेंटर पर और 320 (पीएम 2.5), 197 (पीएम 10) माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर किदवईनगर सेंटर पर रही। पीएम 2.5 सामान्य स्थितियों में केवल 60 और पीएम 10, 100 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...