गाजीपुर, सितम्बर 30 -- दुल्लहपुर। क्षेत्र के जलालाबाद स्थित चौराहे के पास मंगलवार की सुबह हवा की टंकी अचानक फटने से राजमार्ग से गुजर रहे दो बाइक सवार चपेट में आकर गिर गए। मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने दोनों घायलों को ले जाकर स्थानीय चिकित्सक के पास इलाज कराया। बिथरिया गांव निवासी पंकज गिरी तथा रामभवन गोड घर से दवा लेने के लिए सरसेना जा रहे थे। जलालाबाद चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि शाहिद भट्ट की हवा की टंकी अचानक तेज आवाज के साथ फट गई। इस दौरान गुजर रहे बाइक सवार पंकज गिरी तथा रामभवन टूटकर उड़े लोहे के टुकड़े की चपेट में आ गए। दोनों अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए। उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। टंकी मलिक देवा गांव निवासी शहीद भट्ट ने बाइक की मरम्मत कराया तथा दोनों घायलों का इलाज भी कराया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दु...