वाराणसी, नवम्बर 24 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। हवा के रुख में बदलाव के चलते हिमालय क्षेत्र में हो रही बर्फबारी का असर अगले एक-दो दिन में वाराणसी में दिखाई देने लगेगा। सोमवार शाम से उत्तर-पश्चिम की हवा हिमालयी बर्फबारी के प्रभाव को अपने साथ लेकर इधर आने लगी है, जिससे देर रात को कोहरे ने भी अपनी चादर तान दी। आंचलिक मौसम विज्ञान कार्यालय के अनुसार प्रदेश में फिलहाल कोई मौसम तंत्र सक्रिय नहीं है, लेकिन हिमालय के पश्चिमी क्षेत्र में बर्फबारी जारी है। बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पछुआ का प्रभाव अब महसूस होने लगेगा और तापमान में धीरे-धीरे कमी आएगी। यह स्थिति पूरे सप्ताह बनी रह सकती है। उन्होंने कहा कि हवा के रुख में बदलाव से सोमवार रात को अधिकतम तापमान 27.7 और न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया ग...