बक्सर, अक्टूबर 31 -- चक्की में लगातार हो रही बारिश से धान की फसलों को पहुंची क्षति खेतों में पानी लगने से फसलों के सड़ने की जतायी जा रही आशंका फोटो संख्या- चक्की, एक संवाददाता। पिछले दो दिनों से जारी तेज हवा व बारिश ने किसानों की सालभर की मेहनत पर पानी फेर दिया। प्रखंड क्षेत्र के जवहीं दियर, चन्दा, अरक व चक्की पंचायतों के बधारों में लगी धान की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है। खेतों में खड़ी धान की फसल हवा और बारिश के कारण गिर गई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। हेनवा गांव के किसान राकेश कुमार ने बताया कि ब्याज पर कर्ज लेकर इस बार धान की खेती इस उम्मीद से किया था कि परिवार के लिए खाने का चावल के साथ कुछ आर्थिक लाभ हो जाएगा। लेकिन, बेमौसम बारिश ने सबकुछ चौपट कर दिया। अब कुछ नहीं बचा है। वहीं किसान रामजी ठाकुर, प्रभुनाथ सिंह व लक्ष्मण स...