लखीमपुरखीरी, अगस्त 19 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जमुनहां में आपसी विवाद को लेकर पुलिस कार्रवाई सवालों के घेरे में आ गई है। आरोप है कि पुलिस ने एक युवक को उठाकर हवालात में पिटाई की और बाद में उसे सांत्वना देकर शांत भी किया। ग्राम जमुनहा निवासी मोहित कुमार ने बताया कि 30 जुलाई की रात लगभग 8 बजे थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के ग्राम रामपुरवा निवासी विटाना देवी, रणधीर कुमार पुत्र बाकेलाल, अरविंद व अन्य लोग उसके घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उसे पीटा गया। उसकी मां बचाने आईं तो उन्हें भी मारा-पीटा गया। मोहित का कहना है कि घटना में उसे और उसकी मां को गंभीर चोटें आईं और अब आरोपित लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मोहित ने आरोप लगाया कि जब उसने पुलिस को तहरीर दी तो उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उल्टे विटाना देवी की त...