बदायूं, सितम्बर 27 -- उझानी। नगर के मीडिया कर्मी अंकित चौहान ने पुलिस पर खनन की खबर छपने को लेकर झूठा मुकदमा लिखकर हवालात में डालने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है। आरोप है कि गुरूवार शाम वह एक सड़क हादसे की कवरेज करने गया था। इस दौरान वहां पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उसके साथ बदसलूकी की, थाने लाकर हवालात में डाल दिया और उसके खिलाफ फर्जी तरीके से मुकदमा भी दर्ज करा दिया। इस मामले में एसएसपी ने जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...