रामपुर, अप्रैल 29 -- मौसम में बदलाव है। मंगलवार को सुबह से ही ठंडी हवाएं चल रही हैं। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। गर्मी से लोगों को राहत मिल रही है। बीते दो दिनों से मौसम में नरमी की वजह से तापमान कम हुआ है और औसतन तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि अभी एक दो दिन तक गर्मी से राहत रहेगी। इसके बाद तापमान बढ़ने लगेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...