झांसी, दिसम्बर 1 -- पूरब-पश्चिम दिशाओं से चलती हवाएं, ..दिन धूप से खिला, शाम गहरी होते ही जाड़े में जकड़ी नगरी और दिसंबर का पहला दिन। सोमवार को मौसम का सूरत-ए-हाल कुछ ऐसा ही रहा। सूरज ने राहत दी। पर, शाम गहरी हो सर्दी के सरापा पूरे रौ में आ गया। मौसम विज्ञानियों की मानें तो आने वाले दिनों में न्यूनतम पारा नीचे का रुख करेगा। सर्दी बढ़ने की संभावना है। रविवार की रात बेहद ठंडी रही। हल्की धुंध शहर पर गालिब थी। सुबह कड़ाके की सर्दी के बीच दिन की शुरूआत हुई। सोमवार 6.44 बजे सूरज निकला। उस वक्त अधिकतम पारा 21 डिग्री के आसपास था और सर्दी के तेवर सख्त थे। कुड़कुड़ाती सर्दी के बीच लोगों की दिनचर्या शुरू हुई। हल्की धुंध के बीच मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों की संख्या कम रही। जितने नजर आए, वह जैकेट, टोपी, दस्तानों में पैक थे। खास तौर से खुले आसमान के नीचे बसर...