फरीदाबाद, सितम्बर 30 -- पलवल, संवाददाता। गदपुरी थाना क्षेत्र के नंगला भीकू गांव में एक व्यक्ति द्वारा हवाई फॉयर कर घर खाली कर गांव छोड़ने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। गदपुरी थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। गदपुरी थाना प्रभारी अश्वनी कुमार के अनुसार, नंगला भीकू गांव निवासी सुरेंद्र ने दी शिकायत में कहा है कि वह अपने घर के अंदर था। उसी दौरान रात्रि करीब 10 बजे गांव का ही निवासी गजेंद्र उनके घर के सामने आया और अवैध हथियार से फॉयरिंग करने लगा। उन्होंने देखा तो आरोपी उनके घर के अंदर घुस आया। जिसके डर से वे अपने घर के अंदर घुस गए। आरोप है कि आरोपी ने उन्हें घर के अंदर घुसकर जान से मारने की धमकी देते हुए घर को खाली करने व गांव छोड़कर जाने की धमकी दी। शिकायत में...