बेगुसराय, फरवरी 14 -- बरौनी। जीआरपी ने गुरुवार की देर शाम जगजीवन राम रेलवे मार्केट में हवाई फायरिंग मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पकड़ाये आरोपित की पहचान निपनिया वार्ड 24 निवासी प्रकाश सिंह के रूप में हुई है। आरोपित के पास से पुलिस ने दो कारतूस व दो खोखा भी बरामद किया है। पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद पकड़ाये आरोपित को शुक्रवार को जेल भेज दिया। पुलिस द्वारा मामले की सघन छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...