लखनऊ, नवम्बर 26 -- लखनऊ। विभूतिखंड पुलिस ने डीएलएफ माई पैड परिसर में अवैध रिवॉल्वर से हवाई फायरिंग करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से अवैध रिवॉल्वर .32 बोर, चार कारतूस और दो खोखा बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी अविलेश सिंह उर्फ अभिषेक सिंह निवासी अयोध्या को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह रौब दिखाने के लिए अवैध हथियार का प्रयोग कर रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...