अयोध्या, नवम्बर 29 -- बीकापुर। पिता द्वारा लाइसेंसी बदूंक से हवाई फायरिंग करने के बाद पुत्र ने वीडियो बनाकर पुलिस के पास भेज दिया। फायरिंग की वीडियो मिलने के बाद हरकत मे आई कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की गई है। चौरे बाजार पुलिस चौकी प्रभारी राजेश कुमार पटेल ने बताया कि 25 नवंबर को जमोली खुर्द निवासी लाइसेंसी शस्त्र धारक संतोष कुमार तिवारी के पुत्र संदीप तिवारी द्वारा उनके मोबाइल फोन पर एक वीडियो भेजा गया जिसमें संदीप कुमार तिवारी के पिता शस्त्र धारक संतोष कुमार तिवारी द्वारा अपनी लाइसेंसी बन्दूक से हवाई फायरिंग करते हुए परिवार वालों को उल्टा सीधा बोला जा रहा था। वीडियो की पुष्टि के लिए मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू की गई। जांच के बाद मामला सही पाए जाने पर आरोपी संतोष कुमार तिवारी को गिरफ्तार किया गया। मौके...