पटना, जून 14 -- अहमदाबाद में हुई हवाई दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति बिहार अभियंत्रण सेवा संघ (बेसा) ने शोक प्रकट किया है। शनिवार को संघ कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। संघ के सदस्यों ने ईश्वर से मृतक के परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करने की कामना की। बेसा के अध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राकेश कुमार, अजय सिन्हा, राजेश्वर मिश्रा, अभय सिंह, अंजनी कुमार, गौतम, गौशन कुमार, बृजनंदन पंडित आदि सहित कई अभियंता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...