रामगढ़, अगस्त 30 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। शांतिधारा बुक ट्रस्ट के चेयरमैन सुरेश पी अग्रवाल ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को ईमेल भेजकर प्रत्येक हवाई अड्डे पर पुस्तकालय खोलने का अनुरोध किया है। उन्होंने लिखा है कि वर्तमान में देश में हवाई यात्रियों की संख्या प्रतिदिन लगभग पाँच लाख है। प्रत्येक यात्री को वेटिंग लांज में औसतन तीन घंटे व्यतीत करने पड़ते है। इस समय में उनके पास ख़ाली बैठे रहने या मोबाईल पर टाईम पास करने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहता है। उन्होंने कहा कि हमारा सुझाव है कि देश के प्रत्येक हवाई अड्डे पर निःशुल्क पुस्तकालय की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। यह बहुत खर्चीला नहीं होगा। हवाई अड्डों पर निःशुल्क पुस्तकालय रहने से यात्रीगण अपना समय पुस्तकों को पढ़ने में लगा सकेंगे। इससे उनका बौद्धिक विकास होगा और समय का सदुपयोग भी होगा। प्रय...