मोतिहारी, दिसम्बर 11 -- रक्सौल। भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में लंबे समय से प्रतीक्षित हवा अड्डा निर्माण परियोजना अब तेजी पकड़ती दिख रही है। बुधवार को जिला भू-अर्जन विभाग की टीम ने रक्सौल प्रखंड के हरैया पंचायत भवन में शिविर लगाकर करीब 60 एकड़ जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को औपचारिक रूप से शुरू कर दिया। शिविर के दौरान एकडरवा, हरैया, भरतमही, चंगुली, सिसवा और चिकनी टोला के लगभग 250 भू-स्वामियों को नोटिस वितरण किया गया, जिसमें संबंधित रैयतों को आवश्यक जमीन दस्तावेज जमा कराने का निर्देश दिया गया है। विभाग द्वारा जारी नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि जिन रैयतदारों की भूमि हवाई अड्डा निर्माण में अधिग्रहित होनी है, उन सभी को भूमि से जुड़े आवश्यक कागजात-खतियान, रसीद, परिवारिक सहमति पत्र व अन्य वैध दस्तावेज-अंचल कार्यालय में जल्द से जल्द उपलब्ध कराना होग...