गाजीपुर, जून 26 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अंधऊ और शहबाजकुली में बनाए गए सेना की हवाई पट्टी से अतिक्रमण हटाने का काम गुरुवार को भी किया गया। दूसरे दिन रजदेपुर, अंधऊ, बिराइच और इनरवा में 110 से ज्यादा अस्थायी अतिक्रमण को बुलडोजर से हटवा दिया गया। कई लोगों ने खुद से ही अतिक्रमण हटा लिया। रक्षा संपदा प्रयागराज की निगरानी में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान सेना ने जिले में अंधऊ और शहबाजकुली में हवाई पट्टी बनाई थी। अंधऊ में 272.25 एकड़ और शहबाजकुली में 235.47 एकड़ जमीन हवाई पट्टी की थी। जमीनों पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था। इसी को देखते हुए रक्षा संपदा प्रयागराज की टीम ने हवाई पट्टी की जमीन का सीमांकन किया। इसके बाद अतिक्रमण हटाया गया। रक्षा संपदा व...