बागेश्वर, जनवरी 15 -- गरुड़। विकासखंड के सिल्ली गांव निवासी हवलदार जगदीश दुबे पुत्र नरोत्तम दुबे ने अपने अदम्य साहस और पराक्रम से क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। पहली बटालियन पैराशूट रेजिमेंट (स्पेशल फोर्स) में तैनात हवलदार जगदीश दुबे को उनके उत्कृष्ट शौर्य के लिए सेना मेडल से सम्मानित किया गया है। 24 जून 2024 को जम्मू-कश्मीर में चलाए जा रहे एक सर्च ऑपरेशन के दौरान हवलदार जगदीश दुबे ने अत्यंत साहस का परिचय देते हुए एक आतंकवादी को नजदीक से सटीक निशाना बनाकर ढेर कर दिया था। उनकी इस वीरता और सूझबूझ से सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...