सिमडेगा, दिसम्बर 20 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। एसपी एम अर्शी ने शनिवार को पुलिस मैन ऑफ द वीक का पुरस्कार वितरण किया। एसडीपीओ कार्यालय में प्रतिनियुक्त हवलदार अजय उरांव को सप्ताह के लिए पुलिस मैन ऑफ द वीक के पुरस्कार से नवाजा गया। मौके पर एसपी एम अर्शी ने हवलदार अजय उरांव को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया। विदित है कि एसपी एम अर्शी ने जिले में उत्कृष्ट टर्न आउट, कतर्व्य परायण्ता एवं अच्छे सोच वाले कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए पुलिस मैन ऑफ द वीक का पुरस्कार देने की योजना शुरु की है। इसी के तहत वर्तमान सप्ताह में हवलदार अजय उरांव का चयन किया गया है। पुरस्कार प्राप्त करने वाले एएसआई की तस्वीर पूरे सप्ताह पर जिले के सभी थाना एंव ओपी के सूचना पट पर भी लगाया जाता है ताकि अन्य कर्मी भी प्रोत्साहित हो सके। मौके पर कई पुलिस पदाधिक...