लखीसराय, जून 15 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर स्थित अतिप्राचीन मां काली मंदिर में आषाढ़ कृष्णपक्ष प्रतिपदा से प्रारम्भित तीन दिवसीय शतावृति पाठ का आयोजन शनिवार को विधिवत हवन पूजन के साथ संपन्न हो गया। हवन की पूर्णाहुति उपरांत सविधि कन्या पूजन का आयोजन किया गया। धूप, दीप, पुष्प, नैवेद्य व वस्त्रादि आदि से किये जा रहे बाल स्वरूपा कन्या पूजन के दौरान मनमोहक दृश्य बने रहे। उपस्थित श्रद्धालु भाव-विभोर होते रहे। अनुष्ठान स्थल से निकलकर चहुंओर फैल रहे सुगन्धित औषधीय गंध व सस्वर दुर्गा सप्तशती श्लोकों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। स्वाहा स्वाहा के साथ उच्चारित हो रहे अभिमंत्रित मंत्रो के बीच श्रद्धालु आस्था में गोते लगाते रहे। विदित हो कि जगत कल्याण की कामनाओं के साथ गुरुवार से दुर्गा सप्तशती का शतावृति पाठ किया जा रहा था। सर्वश्री कृष्णानंद ठाकुर के...