लखीसराय, जुलाई 5 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर स्थित विख्यात मां जगदम्बा मंदिर, प्राचीन काली मंदिर और नागवती स्थान मंदिर में चल रहे नौ दिवसीय ग्राम देवी (ग्रामता पूजा) का समापन शुक्रवार को हवन और कन्या पूजन आदि के साथ संपन्न हो गया। नगर व प्रखंड क्षेत्र में सुख, शांति एवं समृद्धि तथा कृषि कार्यों में उन्नति की कामनाओं के साथ बीते आषाढ़ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से प्रारंभित ग्रामता पूजा नवमी तिथि को आचार्य विनय कुमार झा तथा यजमान रामप्रवेश कुमार की अगुआई में विद्व ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन की पूर्णाहुति के साथ ही संपन्न किया गया। स्थानीय किसान एवं ग्रामीणों के सहयोग से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस नौ दिवसीय अनुष्ठान से नगर क्षेत्र का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना रहा। इस विशेष व वार्षिक पूजा में विनय कुमार झा समेत ललित चौधरी,...