शामली, अप्रैल 2 -- शहर के सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज में यज्ञ के साथ सत्र 2025-26 का शुभारम्भ किया गया। मंगलवार को वैदिक मन्त्रोचार यज्ञ के साथ शिक्षण सत्र 2025-26 का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर पुरोहित के द्वारा वैदिक यज्ञ सम्पन्न कराया गया। वैदिक विधि-विधान के अनुसार पुरोहित ने वेद की ऋचाओं के द्वारा यज्ञ की विधि को पूर्ण कराया। मुख्य यजमान प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद शर्मा ने कहा कि जब हम किसी पुनीत कार्य को करने से पूर्व अपने आराध्य का स्मरण करते है तो उसका प्रतिफल अच्छा ही प्राप्त होता है इसलिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवीन सत्र आरम्भ के अवसर पर विद्यालय में यज्ञ का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य मलूक चन्द, अरविन्द कुमार, सोमदत्त आर्य, पुष्पेन्द्र कुमार, सतेन्द्र कुमार, बृजेश कुमार, अंकित, नितिन, संजू कुमार, ललित कु...