सहारनपुर, जुलाई 10 -- नागल। गुरु पूर्णिमा पर जहां स्कूलों में छात्र-छात्राओं ने अपने गुरुजनों को उपहार भेंटकर आशीर्वाद लिया, वहीं सीएचसी में स्वास्थ्य कर्मियों ने हवन यज्ञ कर क्षेत्र की सुख शांति की प्रार्थना की। पंडित सुरेंद्र कुमार के मन्त्रोंचारण से संपन्न हुए हवन यज्ञ के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नितिन कुमार ने कहा कि गुरु ही सर्वश्रेष्ठ हैं। इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सूरज सिंह, डॉ सुमित कुमार, कमल सिंह राणा, जुगल किशोर, मीनाक्षी, सुरेश कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...