संभल, अगस्त 31 -- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा अमरनाथ बर्फानी का 26वां विशाल भंडारा सोमवार को सिद्धपीठ श्री पातालेश्वर मंदिर पक्काबाग सरायतरीन में आयोजित किया जाएगा। रविवार को मंदिर में हवन का आयोजन किया गया। जिसमें आयोजकों ने आहूतियां दीं। पक्केबाग स्थित श्रीपातालेश्व शिव मंदिर पर हवन में बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने भाग लेकर आहुति दी। महंत जुगल किशोर मिश्रा की अगुवाई में यह हवन संपन्न हुआ। हवन के उपरांत सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। हर ओर हर हर महादेव और जय बाबा अमरनाथ बर्फानी के जयघोष गूंजते रहे। मंदिर पर आयोजित होने वाले भंडारे में भव्य झांकियों के साथ-साथ हजारों श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारा एवं सेवा कार्य की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान मंदिर के महंत जुगल किशोर मिश्रा, मुख्य अतिथि रामाशंकर वार्ष्णेय, निर...