मुरादाबाद, जून 2 -- क्षेत्र के ग्राम रामपुर घोगर में महादेव मंदिर वाले स्थान पर चल रही भागवत कथा में सोमवार को द्वितीय दिवस पर हवन पूजा और यज्ञ का कार्यक्रम हुआ। यज्ञ के कार्यक्रम में रामपुर घोगर एवं आसपास के गांव से आए हुए परिवारों ने सम्मिलित होकर सामूहिक रूप से मंत्रोच्चारण एवं विधि विधान के साथ यज्ञ किया। यहां पर बनाए गए हवन कुंड में सभी परिवारों ने आहुतियां प्रदान कीं। हवन पूर्ण होने के उपरांत सभी ने हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हुए महादेव जी का आशीर्वाद लिया। हवन के कार्यक्रम में प्रतिमा रानी, रश्मि चौहान, निकिता, साक्षी, रुचि, रविंद्र प्रताप, वीरेंद्र सिंह, मास्टर पाकेश चौहान आदि सम्मिलित रहे। फोटो नंबर एक

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...