पीलीभीत, सितम्बर 8 -- बिलसंडा। श्रीरामलीला मेले का नूरानपुर गांव में रविवार से श्रीगणेश हो गया। डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, विधायक विवेक वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया। इससे पूर्व हवन यज्ञ में आहुतियां दीं। डीएम ने कहा, रामलीला मेला प्राचीन परम्पराओं का प्रतीक है। हर साल रामलीला मेले इसीलिए होते हैं कि हम लीलाओं के मंचन से कुछ सीख सकें। रामलीला का हर पात्र हमें प्रेरणा देता है। भगवान के स्वरूपों की आरती उतारी गई। पहले दिन वृंदावन धाम से आये विपिन बिहारी रासलीला रामलीला नाट्य मंच के कलाकारों ने शिव बारात लीला का मंचन किया। भगवान शंकर की बारात में भूत, पिशाच, जमकर नाचे। मुख्यमंत्री के गुरुभाई व मेले के महंत योगी हुनमान नाथ ने अफसरों नेताओं व आमजन से सहभागिता की अपील की। प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष स...