जौनपुर, अप्रैल 19 -- खुटहन, जौनपुर । डिहियां और बीरी समसुद्दीनपुर गांव में चल रहे साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान का शनिवार को हवन पूजन व भंडारा के साथ समापन कर दिया गया। आचार्य धर्मराज महराज और आचार्य हरिचरन महराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन संपन्न कराया। धर्मराज महराज ने कहा कि यज्ञ करने या कराने से कई तीर्थों के बराबर फल मिलता है। यज्ञ में आहुति किए जाने वाला साकला देवताओं का आहार होता है। हरिचरन महराज ने कहा कि यज्ञ का धुआं वायुमंडल को शुद्ध करता है। धुएं से जहां वातावरण में मौजूद रोगाणुओं का सफाया होता है वहीं जीवों में रोग रोधी क्षमताओं का विकास भी होता है। डिहियां गांव में इस धार्मिक कार्यक्रम के आयोजक कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा के घर पहुंच पार्टी के अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक ...