सहारनपुर, अगस्त 6 -- सरस्वती विहार गर्ल्स स्कूल में मंगलवार को मासिक हवन का आयोजन किया गया। हवन के माध्यम से सभी के कल्याण और मंगल की कामना की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। पूर्व अध्यक्ष केएल अरोड़ा ने गत दिनों में आयोजित कला, मेहंदी और विज्ञान प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी चाहिए, जिससे छात्रों की प्रतिभा को एक मंच मिलता है और उनमें आत्मविश्वास का संचार होता है। सम्मान मिलने से छात्रों में नया उत्साह और ऊर्जा का संचार होता है। भारत की पहली अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला का उल्लेख करते हुए छात्राओं से कभी हार न मानने और निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया। ...