पूर्णिया, दिसम्बर 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।नवग्रह हनुमान बाटिका रंगभूमि मैदान में नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करने के लिए मिर्ची हवन महायज्ञ आयोजित किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों भक्त मिर्ची हवन में शामिल हुए। विश्व कल्याण के इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रांतों से आए श्रद्धालुओं ने तीन दिनों तक प्रतिदिन सुबह, दोपहर और दिन में पूजा-अर्चना की। लोगों ने हवन कर परिवार की सुख-शांति की मंगलकामना की। पंडित प्रभु शरण दास के नेतृत्व में हवन आयोजित किया गया। इस अवसर पर वीणा झा, सुलेखा देवी, विजय कुमार, रवीन्द्र कुमार सिंह, विवेक ठाकुर, दीपा कुमारी, बबली कुमारी, प्रेमानंद यादव ,मिथिलेश यादव ने सक्रिय भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...