अलीगढ़, जुलाई 10 -- अलीगढ़। पतंजलि परिवार के पांचों संगठनों ने मिलकर खड़ग सिंह बगीची, आरवी इंडस्ट्रीज खैर रोड पर गुरुवार को हवन, विशाल भंडारे के साथ योग शिक्षकों का सम्मान कर गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया। कार्यक्रम में भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी राकेश कुमार शर्मा एड ने विचार रखे। हवन शेर सिंह आर्य व बॉबी आर्य ने कराया। मुख्य यजमान अतुल वार्ष्णेय, श्वेता वार्ष्णेय, कुलदीप, अंशु रहे। इस दौरान पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी हरिओम सूर्यवंशी, जिला महिला प्रभारी शिखा अग्रवाल, राज्य सोशल मीडिया प्रभारी प्रज्ञा मित्तल, जिला महामंत्री यशलता गुप्ता, महिला संवाद प्रभारी संध्या सिंह, कोषाध्यक्ष महिला सुमन नंदा,युवा भारत सह जिला प्रभारी लोकेश पचौरी, सूरजपाल ठेकेदार, अरविंद पंडित, अवधेश कुमार, गुरबचन सिंह, पप्पू, सुरेश चन्द्र, बंटीलाल, शंकर लाल शर्मा, अर...