रुडकी, जुलाई 1 -- छुट्टी खत्म होने के बाद मंगलवार को विद्यालयों में दोबारा चहल पहल लौट आई। पहले दिन शिक्षकों ने छात्र छात्राओं का तिलक आदि कर स्वागत किया। हालाकि पहले दिन अधिकांश विद्यालयों में बच्चों की संख्या काफी कम रही। मंगलवार को कस्बे के अटल उत्कृष्ट सरस्वती राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, चौधरी भारत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज, एंबीशन पब्लिक स्कूल, सूर्या एकेडमी, रॉयल पब्लिक स्कूल, चरत निकेतन विश्वा भारती सेकेंडरी पब्लिक स्कूल और प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में नए शेक्षणिक सत्र का शुभारंभ किया गया। महिने भर बाद बच्चे पहुंचने से विद्यालयों में वापस रौनक लौट आई। विद्यालयों के प्रधानाचार्य ओम सिंह सैनी,पूनम शर्मा व निदेशक सोनम रॉस ने बताया कि हवन और तिलक आदि करर बच्चों का स्वागत किया गया। बताया कि पहले दिन बच्चों की संख्या काफी कम रही है।

हिं...