अलीगढ़, मई 27 -- फोटो.. अलीगढ़। शनि महाराज की जयंती के उपलक्ष में पिछले 9 दिनों से मानिक चौक में राम कथा चल रही है। कथा सुनील कौशल महाराज के मुखारविंद से हुई। मंगलवार को समापन दिवस पर शनि मंदिर पर फूल बंगला, विशाल महायज्ञ और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यज्ञ में सभी यजमान लक्ष्मी नारायण, राकेश स्क्रैप, हिरदेश स्क्रैप, राहुल स्क्रैप, संजय पीतल, राजू सुपारी, श्याम, गोपाल, संजय ने अपने परिवार समेत पूजा की। भक्तों ने हवन यज्ञ में आहुतियां दीं। देश की खुशहाली के लिए कामना की। भंडारा देर रात तक चला। कार्यक्रम में गौ भक्त कृष्णा गुप्ता, महापौर प्रशांत सिंघल, इंजी. राजीव शर्मा, गौरी आर्य, चिराग, कृष्णा, ऋषि गुप्ता, सत्य प्रकाश, कुसुम, कामिनी, प्रभा, कंचन, बबीता उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...