कोटद्वार, मई 14 -- कोटद्वार भाजपा की ओर से हज कमेटी की नवनियुक्त सदस्य रिजवाना परवीन का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राज गौरव नौटियाल ने कहा कि इससे मुस्लिम महिलाओं की हज कमेटी में मजबूत पैरवी हो सकेगी। कहा कि हज संबंधी फैसलों में वह भी अपने सुझाव दे सकें इसको देखते हुए सरकार ने राज्य बनने के बाद पहली बार महिलाओं को हज कमेटी में प्रतिनिधित्व दिया है। वहीं कमेटी की नव नियुक्त सदस्य रिजवाना परवीन ने प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यह निर्णय उत्तराखंड सरकार की समावेशी सोच और महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। भाजपा नगर मंत्री मोहम्मद कासिफ ने कहा कि प्रदेश सरकार का मुस्लिम महिलाओं को कमेटी में प्रतिनिधित्व देने के पीछे का मकसद उनक...