जहानाबाद, नवम्बर 10 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। मसूदा खेल मैदान में आयोजित जनसभा में गृह मंत्री अमित शाह के इंतजार में हजारों लोग बैठे हुए थे। सब की निगाह आकाश की ओर थी। जब आकाश में हेलीकॉप्टर की आवाज सुनाई दी तो लोग अपने-अपने सीटों से खड़े होकर खुशी से झूमने लगे। दूसरी ओर हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद केंद्रीय मंत्री ने मंच पर पहुंचकर सभी का अभिवादन किया एवं बिना देर किए उन्होंने माइक संभाल लिया। एक सेकंड के लिए भी वे कुर्सी पर नहीं बैठे। संबोधन के दौरान उन्होंने कई बार, ड्यूटी में तैनात सिपाहियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि जरा लाल टोपी वाले भाई स्थिर रहें। यहां किसी प्रकार की गड़बड़ी होने वाली नहीं है। दूसरी ओर आम जनता की ओर से विशेष जयकारा और हल्ला होने पर उन्होंने कहा कि आप लोग शांत रहें और नहीं तो आप ही लोग माइक पर आकर संवाद करें। इसके बाद सभ...