रुद्रपुर, फरवरी 3 -- किच्छा, संवाददाता हल्द्वानी रोड पर स्कूटी सवार का शव मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सोमवार तड़के पुलिस को सूचना मिली कि हल्द्वानी रोड पर गोकुल नगर के निकट एक व्यक्ति घायल पड़ा है और पास में ही स्कूटी पड़ी है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त खुशाल सिंह पुत्र खड़क सिंह निवासी शांतिपुरी नं 1 के रुप में हुई। सूचना मिलते ही खुशाल सिंह के परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने सड़क दुर्घटना की संभावना व्यक्त की है। एसएसआई सतीश चंद्र शर्मा ने बताया कि शव सड़क पर पड़ा हुआ था। उसकी स्कूटी पास में ही पड़ी थी। फिलाहल मामले की जांच की जा रही है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हिंदी हिन्...