हल्द्वानी, मई 26 -- हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी को तीन नए डॉक्टर मिले हैं। मामले में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने 23 मई को आदेश जारी किए हैं। आदेश के मुताबिक राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून में बाल रोग विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. नूतन सिंह, ऑब्स एंड गायनी विभाग में तैनात प्रोफेसर डॉ. चित्रा जोशी व आर्थोपेडिक्स विभाग में तैनात प्रोफेसर डॉ. अनिल जोशी को राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी भेजा गया है। तीनों को तुरंत पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...