हल्द्वानी, जनवरी 12 -- हल्द्वानी। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के तत्वावधान में हल्द्वानी के एमबी कॉलेज ग्राउंड में आगामी 29 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक भव्य शिव कथा का आयोजन होने जा रहा है। संस्थान के प्रचारक स्वामी उमेशानंद ने बताया कि इस पावन कथा के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में शामिल होने का आश्वासन दिया है। कथा का वाचन प्रख्यात कथावाचक डॉ. सर्वेश्वर करेंगे, जो आईआईटी दिल्ली से पीएचडी और गोल्ड मेडलिस्ट हैं। वह वैज्ञानिक तथ्यों और तर्कों के माध्यम से शिव तत्व की आधुनिक व्याख्या करेंगे। प्रतिदिन दोपहर 1 से 4 बजे तक चलने वाले इस आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। मुख्यमंत्री ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज में नैतिक मूल्यों और सांस्कृतिक चेतना के संचार के लिए महत्वप...