नैनीताल, नवम्बर 19 -- नैनीताल । अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष एवं राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में सहकारिता विभाग की ओर से 25 नवंबर से एक दिसंबर तक हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में सहकारी मेले का आयोजन किया जाएगा। जिला सहायक निबंधक सहकारी समिति नैनीताल डीएस नपलच्याल ने बताया कि सहकारी मेला सहकारिता से पर्यटन विकास की थीम पर आयोजित होगा। मेले में विभिन्न विभागों एवं महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से स्थानीय उत्पादों के स्टॉल लगाए जाएंगे। साथ ही सहकारी गोष्ठियों एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...