हल्द्वानी, अगस्त 11 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी में सोमवार सुबह से ही भारी बारिश का दौर जारी है। सुबह करीब 7 बजे से शुरू हुई मूसलाधार बारिश से शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया। शहर के मुख्य इलाकों जैसे बरेली रोड, तीनपानी, और मल्ला गोरखपुर में सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे यातायात धीमा हो गया है। कई निचले इलाकों में घरों और दुकानों में पानी घुस गया। सुबह 11 बजे शहर का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने नैनीताल जिले के लिए अगले 3 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...