हल्द्वानी, अगस्त 31 -- हल्द्वानी। जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं, हल्द्वानी में सुबह से बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार बारिश से मौसम भी सुहाना हो गया है। शहर का तापमान सुबह 11 बजे 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जिससे लोगों को गर्मी से भी काफी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान है, जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...