हल्द्वानी, जून 22 -- हल्द्वानी। रविवार सुबह हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में मानसून की पहली बारिश ने दस्तक दे दी है। यहां सुबह से ही आसमान में काले बादलों का डेरा जमा हुआ था, और कुछ ही देर में गरज-चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग ने अगले चार दिन बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. आरके सिंह ने बताया कि रविवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री दर्ज किया गया। उन्होंने मौसम के पूर्वानुमान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अगले चार दिनों तक कुमाऊं मंडल में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...